रेनबो विद्यालय में आयोजित हुआ रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता
रिपोर्ट : जयदीप कुमार सिन्हा
जीवन के विपरीत परिस्थितियों में भी हर्षित रहने का संदेश देता है रंगोली : निदेशक
बरही । धनतेरस के मौके पर दीपावली को लेकर रेनबो स्कूल गड़लाही में रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय की छात्राओं सांस्कृतिक विरासत को परोसते हुए आकर्षक रंगोली सजाई. प्रत्येक रंगोली आज के बदलते समाज को सही दिशा की ओर ले जाने के लिए एक विशेष संदेश दे रहा था.
निदेशक सिकंदर कुमार कुशवाहा ने छात्राओं की कला की प्रशंसा करते हुए रंगोली के उद्देश्यों को बताया. उन्होंने कहा कि रंगोली के प्रत्येक रंग विपरित परिस्थितियों में भी जीवन को हर्षित रखने का संदेश देता है. इसके साथ ही उन्होंने दीपावली मनाए जाने के कारणों और उद्देश्यों पर भी और विचार दिए. अंत में सबों को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं देते हैं शांति और सौहार्द्पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने का संदेश दिया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शैक्षणिक - गैर शैक्षणिक कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद थे.