श्रीदस में 'मेरी दीवाली - मेरी सोच' विषय पर लेख व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
Report : Jaydeep Kumar Sinhaसुख समृद्धि का प्रतीक है रंगोली, पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए पटाखों का करें उपयोग : प्राचार्य बरही । दीपावली की छुट्टियों की घोषणा के पूर्व श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल देवचंदा मोड़ में रंगोली व लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. लिख प्रतियोगिता का मुख्य विषय 'मेरी दीवाली - मेरी सोच' था. प्राचार्य के कुमार ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने थीम आधारित एक से बढ़कर एक रंगोली सजाई. प्रतीक रंगोली एक खास उद्देश्य को समर्पित था जो पर्यावरण और समाज विकास से संबंधित रहा. लेख प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने सुरक्षित और प्रदूषण रहित दीवाली मनाए जाने पर अपने विचार रखें. पटाखों से अधिक घरों को सजाने और संवारने पर जोर दिया. इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक बल्बों की अपेक्षा मिट्टी के दिए जलाने के सुझाव दिए. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विद्यालय को आकर्षक रूप से सजाया और दिए भी जलाएं. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने विद्यार्थियों को दीपावली के उद्देश्यों की जानकारी दी. साथ हीं पटाखे या दिए अभिभावकों के निगरानी में ही जलने की बात कही. उन्होंने सबों को आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, चित्रगुप्त पूजा और लोक आस्था के महापर्व छठ की शुभकामनाएं देते हैं शांति और सोहर पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की बात कही. कार्यक्रम सफल बनाने में विद्यालय के सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मियों में महत्ती जिम्मेवारी निभाई. इसके साथ ही त्योहार के लिए विद्यालय बंद करने की घोषणा की गई.