logo

मेजा: किसानों, मज़दूरों और युवाओं के हक़ में कांग्रेस नेता नमस्ते यादव ने SDM को सौंपा ज्ञापन


प्रयागराज (मेजा), 18 अक्टूबर 2025
मेजा क्षेत्र के किसानों, मज़दूरों और युवाओं की समस्याओं को लेकर आज कांग्रेस नेता नमस्ते यादव ने अपने समर्थकों के साथ उप जिलाधिकारी (SDM) मेजा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में क्षेत्रीय जनता के अधिकारों की रक्षा करने और @ntpclimited द्वारा पूर्व में किए गए वादों को शीघ्र पूरा करने की माँग की गई।

नमस्ते यादव ने कहा कि एनटीपीसी मेजा परियोजना के तहत स्थानीय लोगों से किए गए रोज़गार, पुनर्वास और मुआवज़े से जुड़े वादे आज तक अधूरे हैं। परियोजना से विस्थापित हुए परिवारों को न तो पूरी सहायता मिली है और न ही उनके बच्चों को रोज़गार का अवसर।

उन्होंने प्रशासन से माँग की कि:

स्थानीय युवाओं को परियोजना में प्राथमिकता के आधार पर नौकरी दी जाए

किसानों को उचित मुआवज़ा और पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए

19
6820 views