logo

*चंडीगढ़ बापूधाम कॉलोनी में छठ पूजा का भव्य आयोजन 25 से 28 अक्टूबर तक*

मनोज शर्मा, चंडीगढ़। बापूधाम कॉलोनी वार्ड नंबर-3 में समाजसेवियों गोपाल अत्री एवं रवि ठाकुर द्वारा छठ पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स के पास स्थित रामलीला ग्राउंड में 25 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होकर 28 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान श्रद्धालु सूर्यदेव की आराधना हेतु सायंकालीन एवं प्रातः कालीन अर्घ्य अर्पित करेंगे।
आयोजक समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। ग्राउंड की साफ-सफाई, जल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
समाजसेवी गोपाल अत्री ने बताया कि “छठ पूजा लोक आस्था का महापर्व है, जो मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य का प्रतीक है। इस आयोजन के माध्यम से हम लोगों को एकता, स्वच्छता और संस्कारों का संदेश देना चाहते हैं।”
वहीं समाजसेवी रवि ठाकुर ने कहा कि “छठ माता की कृपा से समाज में प्रेम और सद्भाव बना रहे, यही हमारी कामना है। हम चाहते हैं कि हर वर्ग का व्यक्ति इस पर्व में शामिल होकर सूर्यदेव की उपासना करे।
*छठ पूजा का इतिहास*
छठ पूजा भारत का एक प्राचीन और प्रमुख सूर्य उपासना पर्व है, जिसकी शुरुआत वैदिक काल से मानी जाती है। इस पर्व में सूर्य देव और छठी माई (उषा देवी) की पूजा की जाती है। ऐसा विश्वास है कि सूर्यदेव से प्राप्त ऊर्जा से जीवन में स्वास्थ्य, समृद्धि और सुख की प्राप्ति होती है।
यह चार दिवसीय पर्व नहाय-खाय,खरना, संध्या अर्घ्य और प्रातः अर्घ्य की विधियों से संपन्न होता है। महिलाएं निर्जला व्रत रखकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं और जलाशयों में खड़े होकर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करती हैं। बिहार, झारखंड,पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के साथ-साथ अब यह पर्व चंडीगढ़ सहित देशभर में उत्साहपूर्वक मनाया जाने लगा है।

38
1185 views