logo

छबड़ा थर्मल में ठेका मजदूरों का धरना पांचवे दिन भी जारी रहा,शोषण को कोन करेगा दूर।

छबड़ा थर्मल सुपरक्रिटिकल में,पांचवा दिन धरना जारी एडमिन बिल्डिंग,मानसी ट्रेडर्स कोटा,जो ऑफिस बॉय, है उनको , समय पर सैलरी नहीं मिलती है, कोई तारीख फिक्स नहीं है, जबकि टेंडर में 7 तारीख को ही ऑफिस बायों की सैलरी डालना चाहिए और जो राजस्थान सरकार ने 26/-रु की बढ़ोतरी की थी उनका एरियर भी नहीं डला,पीएफ का भी कंट्रीब्यूशन हर महीने कम कर रहा है 12 महीने में से उसने 2 - 3 महीने का ही सही PF जमा है और ESI भी टाइम पर जमा नहीं कर रहा है और कुछ लोगों की महीने को सैलरी भी कम डाल रहा है अफसर भी कुछ नहीं बोलते क्यों की वो अपने आप को CMD का रिश्तेदार बताता है और अफसरों को CMD से फोन लगवाता है गेट पर गार्ड सेफ्टी सूज मांगते है लेकिन ठेकेदार द्वारा अभी तक सेफ्टी शूज नहीं दिए गए हैं इसके कारण कई बार लड़कों को गेट से बाहर रह कर ही घर जाना पड़ता है,बोनस मांगने पर अधिकारी मजदूरों को हटाने की धमकी दे रहे हैं।मजदूरयूनियन थर्मल के अध्यक्ष अहीर का कहना है कि मजदुरो का शोषण अंग्रेजों के जमाने मे भी था तो अब लोकतंत्र की सरकारों में भी कायम है।

8
323 views