logo

बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा पूर्वक भर्तृहरि नाटक का हुआ समापन

बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा पूर्वक भर्तृहरि नाटक का हुआ समापन

खैरथल / हीरालाल भूरानी
अभय समाज के विशाल रंगमंच पर अपार श्रद्धालुओं के बीच प्रदर्शित होने वाले लगातार 15 दिन तक महाराजा भरतरी नाटक का विधिवत बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धापूर्वक हुआ समापन
यह नाटक 1958 से निरंतर प्रदर्शित हो रहा है जो की 15 दिन तक चलता है और दूर-दूर से श्रद्धालु भक्तजन दर्शक इसको देखने के लिए आते हैं और पूरी रात बैठकर देखते हैं ।
राज ऋषि अभय समाज के प्रचार-प्रसार मंत्री अमृत खत्री ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष पंडित धर्मवीर जी शर्मा के कुशल नेतृत्व में एवं महानिदेशक राजेंद्र प्रसाद शर्मा के दिशा निर्देश में तथा संस्था के युवा एवं यशस्वी महानिदेशक मनोज कुमार गोयल के निर्देशन में यह नाटक निरंतर दिन प्रतिदिन अपनी सफलता को चूमता हुआ चरम सीमा पर पहुंचा है जिसने दर्शकों पर अपनी परिपक्व कला का परिचय दिया एवं प्रभाव डाला
संगीत निर्देशक श्री जितेंद्र गुप्ता के कुशल निर्देशन में संगीत पक्ष इस नाटक का काफी प्रबल रहा पार्श्व गायिका कुमारी भारती के मधुर संगीत ने दर्शकों को नाटक में बांधे रखा कुमारी हिमांशी एवं कुमारी गीता के मनमोहक नृत्यों ने दर्शकों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी ।

6
178 views