logo

रोशनी और खुशियों के त्योहार दीपावली के अवसर पर गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों के लिए विशेष "बैगलेस डे'' का आयोजन किया गया I

रांची I रोशनी और खुशियों के त्योहार दीपावली के अवसर पर गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा नर्सरी- द्वितीय ( बाल- वाटिका)तक के छात्रों के लिए विशेष "बैगलेस डे'' का आयोजन किया गया । इस दिन का उद्देश्य छात्रों को किताबों और बैग से थोड़ी दूरी देकर उन्हें क्रियात्मक गतिविधियों द्वारा सीखने का अवसर प्रदान करना था, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना के अनुरूप है।विद्यालय परिसर में उल्लास और उत्सव का माहौल रहा ,जब विद्यार्थियों ने दिया सजावट, रंगोली निर्माण ,कैंडल स्टैंड सजावट, फैंसी ड्रेस,सांस्कृतिक प्रस्तुतियों जैसी अनेक गतिविधियों में भाग लिया ।शिक्षकों ने विद्यार्थियों को दिवाली का मूल संदेश अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान से जोड़ते हुए रचनात्मक शिक्षण का अनुभव कराया ।विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर ,कैप्टन श्रीमती सुमित कौर ने कहा कि दिवाली रौशनी और एकता का पर्व है , उप प्राचार्या सोनिया कौर एवं मुख्यअध्यापिका हरप्रीत कौर ने भी बच्चों को दिवाली की शुभकामनाएं दी।।कार्यक्रम का समापन हरित और सुरक्षित दिवाली का संदेश देकर किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण पर विशेष बल दिया गया ।

32
1002 views