logo

दीपावली व धनतेरस पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर बागपत का सघन भ्रमण, पुलिस को दिए कड़े दिशा-निर्देश

पुलिस अधीक्षक बागपत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर बागपत द्वारा दीपावली एवं धनतेरस पर्व को शांतिपूर्ण और सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कस्बा बागपत में सघन भ्रमण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने बाजारों, प्रमुख मार्गों एवं संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

क्षेत्राधिकारी नगर ने संबंधित पुलिस अधिकारियों और जवानों को सतर्कता, चौकसी एवं जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था और कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।

पुलिस प्रशासन ने आमजन से भी अपील की कि वे त्योहारों को सौहार्द एवं शांति के साथ मनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

40
15469 views