logo

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कन्नौज कर्मचारी का छलका दर्द नहीं मिला वेतन हड़ताल पर बैठे

छिबरामऊ बिजली विभाग में लाइनमैन ने की हड़ताल और वही जारी रखा धरना प्रदर्शन हालांकि आपको बता दें मामला छिबरामऊ के बिजली विभाग का है जहां पर बिजली विभाग के लाईनमैनों की दीपावली के पावन पर्व पर सैलरी ना आने के कारण लाइन मनों में दिखा आक्रोश जिस की दीपावली के पावन पर्व पर सब की सैलरी आ जाती है मगर बिजली विभाग के लाईनमैनों की अभी तक सैलरी नहीं आई है अगर इनको सैलरी ना मिली तो दीपावली का पर्व लाईनमैनों का अंधेरे में गुजरेगी
अभिषेक कुमार ,जिला अध्यक्ष निविदा संविदा कर्मचारी अभिषेक कुमार राजपूत सुशील कुमार यादव अनुरोध कुमार
प्रवीण कुमार लाइनमैन पथरा छिबरामऊ
आनंद मोहन, महेश सिंह, प्रवेश कुमार ,अनूप कुमार, अनुपम कुमार विमलेश कुमार ,अखिलेश कुमार, सुजल प्रताप समस्त नवीद संविदा कर्मचारी लाईनमैनों ने आज हड़ताल छिबरामऊ के बिजली घर पर की लाइन मेनू का कहना है अगर सैलरी ना मिली तो हड़ताल जारी रहेगी
वाइड।। अभिषेक कुमार (जिला अध्यक्ष)निविदा संविदा कर्मचारी बिजली विभाग छिबरामऊ

16
463 views