
स्वदेशी जागरण मंच पलवल द्वारा लगाया गया स्वदेशी मेला, 15 से 19 अक्तूबर तक लगेगा मेला*
-मेले में पहुंचकर लोगों ने खरीदा स्वदेशी सामान,दिखाई रुचि
खबरें व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें :-
999 10 11 999
ब्यूरो संवाददाता :- प्रवीण कुकरेजा
999 10 11 999
पलवल-18 अक्टूबर , स्वदेशी जागरण मंच पलवल द्वारा स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का उद्घाटन खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम की माता जी रतन देवी ने दीप प्रज्वलित करके किया। माता रतन देवी ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करके देश को मजबूत करना होगा तथा हर घर में स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करते हुए रसोईघर को स्वदेशीमय बनाना होगा। कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री आर सुंदरम पहुंचे तथा अपने संबोधन में कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का दैनिक जीवन में महत्व समझना होगा। विचार,व्यवहार और आहार स्वदेशी होगा तो व्यक्ति का मानसिक,सामाजिक और शारीरिक विकास उत्तम होता है। स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक सतीश कुमार मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे,उन्होंने बताया कि स्वदेशी की ताकत को समझना होगा। उन्होंने बताया कि देश स्वावलंबन की ओर बढ़ रहा है। देश को आत्मनिर्भरता से ही समृद्ध बनाया जा सकता है। उत्तर क्षेत्र सहसंयोजक सतेंद्र सौरोत ने अपने संबोधन में कहा कि लोग स्वदेशी वस्तुओं के महत्व को समझ रहे हैं परिणाम स्वरूप मेले में लोग बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं और खरीददारी कर रहे हैं।इस अवसर पर जिला कमेटी के सदस्य रिशाल सिंह,अमर सिंह,राजकुमार रावत,सुरेंद्र पाल शर्मा,केशव मास्टर तथा अन्य स्वदेशी जागरण मंच के सदस्य उपस्थित रहे।