logo

डोभी थाना से फर्जी दरोगा गिरफ्तार , वर्षों से पशु तस्करों से वसूल रहा था पैसा

डोभी थाना से फर्जी दरोगा गिरफ्तार , वर्षों से पशु तस्करों से वसूल रहा था पैसा
अपने आपको पशु इंस्पेक्टर बताने वाला शैलेन्द्र सिंह को डोभी थाना के ओरिजिनल पुलिस ने धर दबोचा है अब पुलिस को आई कार्ड लगाना जरूरी हो गया।

मुजफ्फरपुर के रहने वाले शैलेन्द्र सिंह वर्षों से जिला में पदस्थापित बताकर वर्दी और 3 स्टार लगाकर रोड में आने जाने वाले पशु वाहन तस्करों से पैसा वसूलता था इसी क्रम में डोभी मोड़ पर तैनात फर्जी इंस्पेक्टर से जब पुलिस ने पूछा कि कहां पदस्थापित है तो उसने कहा जिला में है और पशु इंस्पेक्टर हैं आई कार्ड मांगने पर तरह तरह के बहाने बनाने लगा जिसके बाद डोभी थाना लाकर गहन पूछताछ में फर्जी पाया गया ।

1
0 views