logo

#बीदर आज माननीय जिला प्रभारी मंत्री श्री ईश्वर खंड्रे जी एवं नगरपालिका प्रशासन एवं हज मंत्री रहीम खान जी

बीदर, आज माननीय जिला प्रभारी मंत्री श्री ईश्वर खंड्रे जी और नगर प्रशासन एवं हज मंत्री रहीम खान जी ने बीदर उपायुक्त कार्यालय परिसर में राजस्व विभाग को वितरित किए गए नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राजस्व विभाग जनता के संपर्क में रहने वाला एक अत्यंत महत्वपूर्ण विभाग है। नए वाहनों के माध्यम से, अधिकारी ग्राम स्तर की सेवाएँ अधिक शीघ्रता और प्रभावी ढंग से प्रदान कर सकेंगे।

2
5 views