logo

क्या माननीय नरेंद्र मोदी जी देश के लिए नहीं Adani के लिए देश का प्रधानमंत्री बने हैं ।

अगर यही जमीन उन गरीबों दे दिया होता जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है भले ही उनसे जमीन की कीमत किस्तों के अनुसार ज्यादा कीमतों से ले लिया जाता । लेकिन हजारों गरीब जनता का भला हो जाता और उनकी दिल से निकली दुवाओं का असर होता।कि हमारे देश का राजा कितना महान है।
♦ बिहार में BJP-NDA की सरकार ने मोदी जी के दोस्त Gautam Adani की कंपनी को 1050 एकड़ जमीन मात्र ₹1 पर लीज पर दे दी!
♦ इस जमीन को कागजों में बंजर बताया गया है, जबकि यहां 10 लाख फलदार पेड़ लगे हुए हैं। मोदी जी ‘एक पेड़-माँ के नाम’ चलाते हैं और यहां 10 लाख पेड़ Adani के नाम कटवाएँगे।
अब यहां जो भी बिजली का उत्पादन होगा, उसे 25 साल तक सरकार ₹7 प्रति यूनिट पर ख़रीदेगी। जनता की जेब कटेगी लेकिन प्रधानमंत्री के दोस्त की जेबें भरेगी।

इसलिए वही हाल है देश का अंधेर नगरी चौपट राजा ...... की कहानी

113
6788 views