logo

धनतेरस सुख- समृद्धि लाए, आपका जीवन सुखमय होने की कामना* ------------------------------ *दीप जले तो रोशन हो आपका जहान,पूरा हो आप

*धनतेरस सुख- समृद्धि लाए, आपका जीवन सुखमय होने की कामना*
------------------------------


*दीप जले तो रोशन हो आपका जहान,पूरा हो आपका हर अरमान।*

*मां लक्ष्मी की आप पर बरसे कृपा,इस धनतेरस आप हो और धनवान।।*
------------------------------
राजलक्ष्मी ग्रुप सेवा संस्थान के निदेशक देवव्रत नन्दन सिंह उर्फ सोनू बाबू ने शिवहर जिले वासियों को धनतेरस पर्व पर धन-धन से संपन्न रहने की कामना की है
---------------------------------
शिवहर ----- धनतेरस पर्व के अवसर पर शिवहर जिले के सामाजिक संगठनों, प्रबुद्ध जनों ,जनप्रतिनिधियों ने शिवहर जिले वासी की धन-धन से संपन्न होने की कामना की है। वही धनतेरस पर्व को देते हुए आज सुबह से ही दुकानें सज गई है। आज फूल झाड़ू, नारियल की झाड़ू , सोना चांदी आभूषण, बाइक, गाड़ी खरीदने को शुभ माना जाता है। आज सुबह से ही दुकान खुल गई है। बंजारों की रौनक बढ़ गई है।

धनतेरस की मुख्य कहानी समुद्र मंथन से जुड़ी है, जिसके दौरान भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। इसी दिन देवी लक्ष्मी का भी जन्म हुआ था, इसलिए धनतेरस को धन और स्वास्थ्य का पर्व माना जाता है। इसके अतिरिक्त, एक अन्य प्रचलित कथा राजा हिम के पुत्र की है, जिसकी जान यमराज से बचाने के लिए उसकी पत्नी ने दीपदान किया था, जिससे यमराज वापस लौट गए और तभी से यमराज के लिए दीपदान की परंपरा शुरू हुई।

जिला पुलिस प्रशासन ने भी धनतेरस पर्व पर विशेष तैयारी कर रखी है। बाजारों में भीड़ को देखते हुए सभी पुलिस पदाधिकारीयों को पुलिस बलों को अलर्ट कर दिया है।

0
469 views