अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सदस्य मास्टर जगदीश शर्मा का परिचय।
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सदस्य मास्टर जगदीश शर्मा का परिचय।पाली शनिवार 18 अक्टूबर। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य मास्टर जगदीश शर्मा का जन्म दिल्ली के पास स्थित कैर गांव नजफगढ़ दिल्ली मे जयनारायण शर्मा के यहां शांतिदेवी की कोख से जुलाई माह की 16 तारीख को सन् 1953 में हुआ। कहते हैं कि भगवान योगेश्वर कृष्ण 16 कला पूर्ण थे, 16 तारीख को आपका जन्म होने के कारण बचपन से ही आप कुशाग्र बुद्धि सम्पन्न रहे फलस्वरूप आपने एम ए बी एड की डिग्री लेकर शिक्षा विभाग में अध्यापक की नोकरी से अपना केरियर आरम्भ किया। अपनी ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा और कार्य कुशलता की बदोलत आप प्रधानाचार्य के पद पर पहुंचकर सेवा निवृत्त हुए। आपका वर्तमान में पता डब्लू जेड 65/66 एफ ब्लॉक उत्तम नगर नई दिल्ली 110059 है।आपने महासभा के कार्यों से प्रेरित होकर इसकी संरक्षक सदस्यता ग्रहण की जिसका नम्बर SS 5092 है। महासभा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद आपने समाज सेवा को अपना ध्येय बनाकर अध्यक्ष शाखा सभा उत्तम नगर, सचिव जांगिड़ विद्यार्थी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मैंनेजर अगिरस भारती पब्लिक स्कूल बाकनेर को अपनी सेवाएं देकर समाज के सामने एक प्रेरणा दायक आदर्श प्रस्तुत किया।आपके इन्हीं सेवा कार्यों और समाज के प्रति लगाव को देखते हुए आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के मान्य अध्यक्ष सत्यपाल जी वत्स ने आपको अपनी कार्यकारिणी में सभासद बनाकर इस प्रकोष्ठ का महत्व बढ़ाया है। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ को आप जैसे शिक्षाविद पुत्र पर गर्व है। आध्यात्मिक प्रकोष्ठ परमात्मा से आपके दिर्घायु एवं स्वास्थ्य की मंगलकामना करता है।घेवरचन्द आर्य पाली प्रवक्ता आध्यात्मिक प्रकोष्ठ