logo

मोबाइल चोरी का खुलासा ! तीन चोर सलाखों के पीछे।

प्रतापगढ़ से बड़ी खबर — कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी के दो मामलों का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, 15 अक्टूबर को राकेश लोहार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कृषि मंडी के सामने उनकी मोबाइल शॉप से मोबाइल चोरी हो गया। वहीं 14 अक्टूबर की शाम हाईस्कूल रोड पर स्थित प्रवीण लबाना की दुकान में भी एक मोबाइल चोरी होने की घटना सामने आई।प्रवीण की दुकान के सीसीटीवी फुटेज ने चोरी की तस्वीर साफ कर दी। इसके आधार पर शहर कोतवाल दीपक कुमार बंजारा और सीओ गजेंद्र सिंह राव ने टीम बनाकर जांच शुरू की।
पुलिस ने तलाई मोहल्ला निवासी मनोज खटीक, कोनिका उर्फ मोनिका खटीक और कल्याणपुरा थाना धोला पानी की पुष्पा मीणा को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने गुनाह कबूल किया और उनकी निशानदेही पर चोरी गए मोबाइल बरामद कर लिए गए।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

27
70 views