
श्रीमद् भागवत सप्ताह समापन सम्मान समारोह एवं बीजेएमसी अध्यक्ष राजस्थान पधारने पर डहरे के निवासियों ने किया सम्मान समारोह
डीग के कुम्हेर तहसील के डहरा गांव में बीजेएमसी अध्यक्ष रचना सिंह के पधारने पर सामाजिक कार्यकर्ता राजेश फौजदार और अनेक ग्रामीगवासियों ने स्वागत और सम्मान किया। इस अवसर पर मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राजेश फौजदार डहरा ने किया। एवं मंच का संबोधन रामनिवास एवं सत्यवीर सिंह जिलेदार एवं सविता फौजदार ने किया उनका धन्यवाद रामभरोसी लाल कटारा एवं मेघ श्याम फौजदार ने किया। रचना सिंह ने बताया कि मुझे मजदूर, किसान, गरीव वर्ग पर हो रहे अत्याचार को राकने के लिए बीजेएमसी अध्यक्ष बनाया है जहा कही भी मजदूर वर्ग पर अत्याचार हो रहा हो, किसी का पेमेंट नहीं हो रहा हो, जबरजस्ती काम कराया जा रहा हो, काम की जगह पर किसी मजदूर वर्ग को लगाया जा रहा हो और उसके स्थान पर डाक्यूमेंट्स किसी दूसरे के लगाकर फर्जीवाडा किया जा रहा हो उसे रोकने के लिए मैं हमेशा मजदूर वर्ग के साथ खडी रहूंगी। परंतु इसके लिए पहले आम जनता को, मजदूर वर्ग को सजग रहना होगा, जानकारी पूरी रखनी होगी, एकता बनाकर रखनी होगी, रचना सिंह ने बताया कि मैंने अनेक संगठनों में काम किया है अनेक लोगों को जागरुक किया है। इसके साथ ही राजेश फौजदार ने भरतपुर पत्रकार यशपाल सोलंकी और विवेक को एक डायरी, पेन, माला और पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर गोपाल राम गोलपुरा, मानसिंह, थान सिंह, हीरा सिंह, दलबीर सिंह, योगेंद्र सिंह और पत्रकार विवेक सिंह आदि मौजूद रहे