logo

अतर्रा पुलिस ने अवैध पटाखों के कारोबारी को दबोचा — 167 किलो पटाखा सामग्री बरामद

बांदा। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में दीपावली पर्व पर सुरक्षित, सौम्य और दुर्घटनारहित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए जनपद भर में अवैध पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी अतर्रा प्रवीण कुमार के नेतृत्व में थाना अतर्रा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को भारी मात्रा में अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया है।

दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को प्रभारी निरीक्षक ऋषिदेव सिंह व उनकी टीम को सूचना मिली कि एक बिना नंबर प्लेट की बोलेरो गाड़ी में अवैध पटाखे लादकर ले जाया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम ने बबेरु बस स्टैंड, मोबाइल वाली गली के पास वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें 06 बड़े गत्तों में भरे लगभग 167 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद हुए।

पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त जगदीश पुत्र भगवानदीन निवासी मोहल्ला लख्मी थोक, कस्बा व थाना बिसंडा, जनपद बांदा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह सतना (म.प्र.) से अवैध पटाखे लाकर बांदा में बिक्री की फिराक में था।

मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट व बम डिस्पोजल टीम ने बारूद का नमूना लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की।
परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।


---

बरामदगी:

लगभग 167 किलोग्राम अवैध पटाखा सामग्री

बोलेरो वाहन (बिना नंबर प्लेट)


गिरफ्तार अभियुक्त:

जगदीश पुत्र भगवानदीन, निवासी मोहल्ला लख्मी थोक, थाना बिसंडा, जनपद बांदा


पंजीकृत अभियोग:

मु0अ0सं0 368/2025, धारा 287 भारतीय न्याय संहिता व विस्फोटक अधिनियम 1984 की धारा 5/9B(1)(b), थाना अतर्रा, जनपद बांदा।


गिरफ्तारी करने वाली टीम:

1. व0उ0नि0 प्रेमपाल सिंह


2. कस्बा चौकी प्रभारी उ0नि0 मणिशंकर मिश्रा


3. कां0 मनोज कुमार

7
328 views