logo

जीआरडी अकैडमी, बिहारीगढ़ में दीपावली फेस्ट का भव्य आयोजन

सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध एवं महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन

बिहारीगढ़ के नरोत्तमगढ़ स्थित जीआरडी अकैडमी में दीपावली फेस्ट का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर दीपमालाओं, रंगोलियों और सजावट से जगमगा उठा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती लता गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में थाना अध्यक्ष बिहारीगढ़ श्री अक्षय शर्मा अपनी पुलिस टीम सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, फन गेम्स, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था की गई, जिससे बच्चों और अभिभावकों में विशेष उत्साह देखा गया।
प्रधानाचार्य श्री रविंद्र सिंह नेगी ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और अतिथियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।

कार्यक्रम में विशेष पुरस्कार वितरण के अंतर्गत विद्यार्थियों को फ्री डिश टीवी, मोबाइल फोन, साइकिल और मिक्सर ग्राइंडर जैसे आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।


---

जागरूकता कार्यक्रम — “मिशन शक्ति फेस-5”

आयोजन के दौरान “मिशन शक्ति फेस-5” के अंतर्गत सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध एवं महिला सशक्तिकरण पर एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।

थाना अध्यक्ष श्री अक्षय शर्मा ने विद्यार्थियों को डिजिटल अरेस्टिंग, झूठी अफवाहों से बचाव और साइबर फ्रॉड से सुरक्षा के व्यावहारिक उपाय बताए। उन्होंने छात्राओं को सरकार द्वारा उपलब्ध सुरक्षा सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी —

☎️ 1090 – वूमेन पावर लाइन

☎️ 1930 – साइबर क्राइम हेल्पलाइन

🚑 108 – एम्बुलेंस सेवा

🚨 112 – पुलिस आपातकालीन सेवा

👶 1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन


एंटी रोमियो टीम द्वारा छात्राओं से व्यक्तिगत समस्याओं पर चर्चा कर उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया गया।

प्रधानाचार्य श्री रविंद्र सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं को आत्मनिर्भर और सतर्क बनाते हैं तथा समाज में महिला सशक्तिकरण और डिजिटल सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देते हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विकास उनियाल, पूजा काबोज, हेमलता बिष्ट, रेणुका आनंद, पूनम जोशी सहित थाना बिहारीगढ़ का पूरा स्टाफ एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

29
1828 views