
जनशिक्षा केंद्र चाँद की शासकीय प्रा.शाला नीलकंठी कला में शिक्षकों ने स्वयं के व्यय पर बांटे हाउस ड्रेस
विद्यार्थियों ने फर्राटे से बताये 30 तक के पहाड़े
कलेक्टर हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार शिक्षा में गुणोत्तर विकास के लिये जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस. बघेल के मार्गदर्शन में उपहार योजना के तहत शासकीय प्राथमिक शाला नीलकंठी कला के शिक्षकों ने स्वयं के व्यय पर हाउस ड्रेस का वितरण किया।
राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षक श्री राकेश कुमार मालवीय ने बताया कि संकुल व जनशिक्षा केंद्र चाँद की शासकीय प्राथमिक शाला नीलकंठी कला के प्रधानपाठक श्री दशरथ बरपेठे व प्राथमिक शिक्षक श्री ओमप्रकाश वानखेड़े द्वारा स्वयं के खर्च पर बनवाई गई हाउस ड्रेस का वितरण प्रभारी संकुल प्राचार्य अनिल तागड़े, जनशिक्षक चंद्रशेखर मराठा, शिक्षक मालवीय, शिक्षक रामसिंह पंचेश्वर, श्री रघुनाथ वर्मा, अध्यक्ष पीटीए विश्वकर्मा की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद के द्वारा सभी छात्रों को शर्ट व बिस्किट प्रदान की गई । प्राचार्य श्री तागड़े ने विद्यालय परिवार को नवाचार के लिये बधाई दी। शिक्षक मालवीय ने इस अवसर पर छात्रों से पहाड़े पूछे व किताब पढ़वाई। छात्रों ने 30 तक पहाड़े व पुस्तक फर्राटे से पढ़ी। इस मेहनत का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों को दिया गया। श्री मराठा ने छात्रों को मिष्ठान का वितरण कर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी।