logo

HMS ने : WCL प्रबंधन ने दिवाली पूर्व ठेका श्रमिकों को बोनस भुगतान करने पत्र जारी किया

नागपुर, 16 अक्टूबर। एचएमएस (HMS) नेता शिवकुमार यादव के दबाव में डब्ल्यूसीएल (WCL) प्रबंधन ने ठेका श्रमिको को दिवाली पूर्व बोनस भुगतान करने के लिए सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को पत्र जारी किया है।

पत्र यह लिखा गया है :

कुछ इकाईयों में Contractors’ Workers को संबधित ठेकेदार द्वारा वर्ष 2024-25 का PLI/Bonus का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।

इस संबंध में ई-मेल के माध्यम से दिनांक 26 सितम्बर तथा दिनांक 10 अक्टूबर, 2025 को सभी क्षेत्रों को सीआईएल, कोलकाता से जारी दिशा निर्देश के अनुसार दीपावली 2025 के पूर्व Contractors’ Workers को PLI/Bonus का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था। यदि ठेकेदारों द्वारा समय पर PLI/Bonus का भुगतान नहीं किया जाता है तो Principal Employer की हैसियत से उक्त राशि का भुगतान कानूनी/प्रशासनिक रूप से सुनिश्चित करना अनिवार्य है।अपने क्षेत्र में कार्यरत सभी Eligible Contractors’ Workers को संबंधित ठेकेदार द्वारा वर्ष 2024-25 के PLI/Bonus का भुगतान दिनांक 17/10/2025 तक किया जाना सुनिश्चित करें तथा इसकी क्रियान्वयन रिपोर्ट इस कार्यालय में भिजवायें ताकि, अनुपालन रिपोर्ट सीआईएल को प्रेषित किया जा सके।

6
43 views