logo

हरदोई:- मिशन शक्ति एसडीएम नें महिलाओं को तालाब आवंटन पट्टे एवं उज्जवला योजना से किया लाभान्वित रिपोर्टर यूनुश सिद्दीकी हरदोई

हरदोई।उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अन्तर्गत आज तहसील सदर के सभागार में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें पूनम पत्नी स्व० दिनेश कुमार निवासी सरसैया, राजवती पत्नी स्व० माधौराम निवासी नन्दापुरवा, मजरा बेहटी को कृषि आवंटन,उमा पत्नी आदर्श निवासी गोवर्धनपुर को आवास आवंटन तथा कलाक पत्नी स्व० मुनेश्वर निवासी टड़ियावां व शिवदेवी पत्न सर्वेश निवासी अकबर को तालाब आवंटन सम्बन्धी, पार्वती पत्नी स्व० शिवराम निवासी नरायनपुर ग्रन्द, फूलमती पत्नी स्व० रामसहाय निवासी नरायनपुर ग्रन्ट, शान्ती पत्नी रामबाबू निवासी सर्रा, रमाकान्ती पत्नी स्व० प्रेमलाल निवासी खेतुई,लड़ैती पत्नी स्व० रामनरेश निवासी हरसिंहपुर, प्रीती सिंह पत्नी स्व० अतुल सिंह निवासी घोसार, माधुरी पत्नी श्री चंद्र प्रकाश निवासी साहपुर बिनौरा,सुषमा पत्नी स्व० गया प्रसाद निवासी देवरिया प्रसिद्ध नगर, कैलाशा पत्नी सुबेदार निवासी कौड़ा, रोली पाल पत्नी स्व० रवीपाल निवासी गुलामऊ, चमेली देवी पत्नी स्व० चंद्रपाल निवासी कसरावां, रामदेवी पत्नी स्व० रामचरन निवासी कसरावां, प्रेमा सिंह पत्नी स्व० कृष्ण कुमार सिंह निवासी बहलोली को वरासत सम्बन्धी, रिहाना पत्नी सुल्तान निवासी कोरिया. आसमा पत्नी सर्राफ निवासी कोर्रिया, विमला पत्नी गुड्डू निवा हरदोई देहात,मुन्नी पत्नी मूलचन्द्र निवासी हरदोई देहात, रामकुमारी परशुराम निवासी हरदोई देहात को उज्जवला योजना से आच्छादित लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी, रेशमा पत्नी हसैन निवासी टडियावां वनस्पति पत्नी राजू निवासी भिठारी, शशी देवी पत्नी योगेन्द्र सक्सेना निवासी अनंग बेहटा, जयदेवी पत्नी जदुनाथ निवासी फरदापुर, रेखा पत्नी सर्वेश निवासी बावन को राशन कार्ड वितरित किया गया। एसडीएम द्वारा सरकारी योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं नें प्रशासन का आभार व्यक्त किया, व सरकार के प्रयासों की सराहना की।

6
12 views