लम्बगांव चंबा ऋषिकेश मोटर मार्ग पर बौसाड़ी के पास भीषण सड़क हादसा ।
लम्बगांव चंबा ऋषिकेश मोटर मार्ग पर बौसाड़ी के पास भीषण सड़क हादसा ।
लंबगांव से ऋषिकेश की ओर जा रही ट्रक स0 UK11CA 0452 का अचानक केबन आगे की ओर गिरने से सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराया गनीमत रही कि ट्रक की स्पीड कम थी औऱ सामने वाले ने ट्रक रोक दिया जिसके कारण भिड़ंत जबर्दसत नही हुई साथ ही दोनों ट्रक ड्राइवर सुरक्षित व साथ में बैठे लोग भी सुरक्षित बच गए फिलहाल अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है