
देवेंद्र नगर फायरिंग कांड का पर्दाफाश, साजिशकर्ता और शूटर दोनों गिरफ्तार
देवेंद्र नगर फायरिंग कांड का पर्दाफाश, साजिशकर्ता और शूटर दोनों गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध कट्टा, कारतूस, मोटरसाइकिल एवं मोबाइल जप्त
*पन्ना, दिनांक 17 अक्टूबर 2025*
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन में, थाना देवेन्द्रनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थाना देवेन्द्रनगर के अपराध क्रमांक 504/25, धारा 109(1) बी एन एस एवं 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध जानलेवा फायरिंग के प्रकरण में पुलिस ने घटना के मास्टरमाइण्ड सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध कट्टा, कारतूस, मोटरसाइकिल एवं मोबाइल जप्त किये हैं।
दिनांक 15.10.2025 को फरियादी ललित उर्फ लंपा पिता लखनलाल गुप्ता उम्र 40 वर्ष, निवासी देवेन्द्रनगर को जान से मारने की नीयत से आरोपी आकाश साहू पिता प्राणी साहू उम्र 19 वर्ष, निवासी नादेया, थाना राजनगर, जिला छतरपुर ने कट्टा एवं पिस्टल से फायरिंग कर गंभीर चोटें पहुँचाई थीं । घटना के पश्चात थाना देवेन्द्रनगर में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 504/25 दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा स्वयं मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। उनके निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री वंदना चौहान एवं अनु.अधि.पुलिस पन्ना श्री एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा सतत प्रयास करते हुए दिनांक 16.10.2025 को आरोपी आकाश साहू को बड़ागाँव वेयरहाउस के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया । पूँछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने भरत सिंह परमार पिता जगदीश सिंह परमार निवासी बड़ागाँव के कहने पर फरियादी पर फायरिंग की थी । मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बताये अनुसार आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर कट्टा, एक जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल एवं मोबाइल जप्त किये गये ।
मामले में पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके फलस्वरूप दिनांक 17.10.2025 को पुलिस टीम ने मामले के मास्टरमाइण्ड भरत सिंह परमार को उसके घर बड़ागाँव से गिरफ्तार किया। पूँछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि पूर्व विवाद के चलते उसने फरियादी से बदला लेने की नीयत से आकाश साहू को पैसे का लालच देकर हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से उपयोग किया जा रहा मोबाइल जप्त किया गया है ।
*गिरफ्तार आरोपी* – 01 आरोपी आकाश साहू पिता प्राघी साहू उम्र 19 साल निवासी नादेया थाना राजनगर जिला छतरपुर म.प्र
02.आरोपी भरत सिंह परमार पिता जगदीश सिंह परमार उम्र निवासी ग्राम बड़ागांव थाना देवेन्द्रनगर
*जप्त सामग्री* – पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल घटना स्थल से फरियादी के द्वारा पेश करने पर जप्त की गई है । साथ ही पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का अवैध कट्टा ,एक जिन्दा कारतूस,घटना में प्रयुक्त मो.सा. व एवं 02 मोबाइल जप्त किये गये हैं ।
*सराहनीय योगदान* – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक आर.ए. सोनकर, उनि. दीपक सिंह भदौरिया, सउनि. शिशिर मण्डल, प्रआर कमलेश शर्मा, नीरज रैकवार, सतेन्द्र बागरी, अशोक बागरी, आर. राकेश पटेल, अंकित त्रिपाठी एवं पुलिस सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा इस प्रकरण में तत्परता एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली पुलिस टीम को प्रशंसा करते हुए पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।