logo

पुलिस थाना छबडा व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही

पुलिस थाना छबडा व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही अवैध हथकड कच्ची शराब के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये संयुक्त टीम ने की 30,000 लीटर वाश व 18 भटिटयां नष्ट व 59 लीटर कच्ची शराब जप्त

श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय जिला बारां व श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बारां श्री अभिषेक अदांसु के आदेश की पालना में बारां जिले में विधानसभा उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता एवं विशेष अभियान के मद्देनजर अवैध एवं नाजायज हथकड शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री राजेश चौधरी अति० पुलिस अधीक्षक जिला बारां व श्री विकास कुमार वृताधिकारी वृत छबडा के निर्देशन में श्री राजेश कुमार खटाना पु०नि० थानाधिकारी थाना छबडा मय टीम एवं आबकारी विभाग के श्री मदनलाल प्रहराधिकारी छबडा मय टीम के द्वारा आज दिनांक 17.10.2025 को संयुक्त कार्यवाही करते हुये थाना छबडा के ग्राम लक्ष्मीपुरा में अवैध हथकड शराब की कार्यवाही हेतु दबिश दी गई। दौराने दबिश ग्राम लक्ष्मीपुरा मे हडकंप मच गया तथा लोग घर छोडकर भाग गये। दबिश की कार्यवाही के दौरान लगभग 30,000 लीटर वाश व 18 भट्टीयों को नष्ट कर अवैध हथकड शराब बनाने के उपकरण जप्त किये गये। थाना छबडा पर आबकारी एक्ट में 03 प्रकरण दर्ज किये गये। थाना छबडा द्वारा पूर्व मे भी अवैध हथकड शराब के विरूद्ध प्रभावी विधिक कार्यवाही कर सैकडों लीटर अवैध देशी हथकड शराब जप्त की जा चुकी है। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। आमजन से अपील है की हथकड शराब जान लेवा हो सकती है। इससे बचे तथा इसके विरूद्ध पुलिस को सुचना देवे।

26
4117 views