
चेन्नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस के ठहराव की मांग तेज़, रेल मंत्री को भेजा गया ज्ञापन
जालोर (दलपतसिंह भायल) निकटवर्ती मोदरान
श्री आशापुरी माताजी रेल संघर्ष समिति, मोदरान की ओर से ट्रेन संख्या 20625/20626 चेन्नई–भगत की कोठी–चेन्नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस के मोदरान, धनेरा और मोकलसर स्टेशनों पर ठहराव की मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन भेजा गया है।
समिति के अध्यक्ष रतन सिंह सोढा राजपुरोहित और उपाध्यक्ष जगमाल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मोदरान एक प्रमुख धार्मिक एवं व्यावसायिक केंद्र है, जहाँ प्रसिद्ध श्री आशापुरी महोधरी माताजी तीर्थधाम स्थित है। इस धाम से जुड़े लगभग 120 गाँवों के लोग प्रतिदिन यहाँ आते हैं।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मोदरान की आबादी लगभग 10 हजार है, जबकि आसपास के 120 गाँवों को मिलाकर यह संख्या 2 लाख से अधिक हो जाती है। इस क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग चेन्नई सहित दक्षिण भारत के शहरों में व्यापार और रोजगार से जुड़े हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र के व्यापारी कपड़ा उद्योग, कृषि उत्पाद व निर्माण सामग्री से जुड़े हैं, जबकि अनेक लोग आईटी, शिक्षा, स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में कार्यरत हैं। ट्रेन का ठहराव न होने से यात्रियों को दूर-दराज के स्टेशनों तक जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती है।
समिति ने कहा कि यदि चेन्नई–भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव मोदरान, धनेरा और मोकलसर स्टेशनों पर किया जाता है, तो यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था व धार्मिक पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
रेल संघर्ष समिति ने रेल मंत्री से जनहित में इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की है।