logo

"चेलूसैण में 10 दिवसीय रामलीला मंचन भव्य शोभायात्रा के साथ संपन्न। झांकियों ने किया दर्शकों को भावविभोर" जयमल चंद्रा चेलूसैण द्वारीखाल


द्वारीखाल (पौड़ी गढ़वाल), 17 अक्तूबर। चेलूसैण में आयोजित 10 दिवसीय भव्य रामलीला मंचन का समापन शुक्रवार को आकर्षक शोभायात्रा के साथ हुआ। इस अवसर पर श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान और गुरु वशिष्ठ की झांकियों ने चेलूसैण बाजार में भ्रमण किया। झांकियों के साथ पूरे क्षेत्र में धार्मिक वातावरण गूंज उठा। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर झांकियों का स्वागत किया और प्रसाद वितरण भी किया गया।

निर्देशक इन्द्रमोहन दुदपुड़ी के कुशल निर्देशन में इस वर्ष भी रामलीला मंचन ने दर्शकों के हृदय में धार्मिक भावनाओं का संचार किया। उन्होंने बताया कि “रामलीला का उद्देश्य केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में मर्यादा, त्याग और सत्य के आदर्शों को जीवित रखना है।”

इस अवसर पर कलाकारों ने श्रीरामचंद्र के जीवन के विभिन्न प्रसंगों का मंचन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंतिम दिन की शोभायात्रा में स्थानीय नागरिकों, युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

रामलीला समिति और ग्रामवासियों के सामूहिक सहयोग से आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। आयोजकों ने अगले वर्ष और अधिक भव्य रूप में मंचन करने का संकल्प लिया।
जयमल चंद्रा द्वारीखाल

267
17586 views