गोपालगंज से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में विजय कुमार चौबे ने भरा नामांकन
गोपालगंज। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत आज कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र (संख्या-102) से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पूर्व अपर मुख्य सचिव भारत सरकार विजय कुमार चौबे ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद श्री चौबे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे अपने क्षेत्र की जनता की सेवा और सुशासन की नई दिशा देने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं।
विजय कुमार चौबे कुचायकोट थाना क्षेत्र के भूपतिपुर गांव निवासी हैं। वे स्वर्गीय भूतपूर्व विधायक बच्चा चौबे के जेष्ठ पुत्र हैं। लंबे समय तक प्रशासनिक सेवा में रहते हुए उन्होंने देश और राज्य के विभिन्न पदों पर कार्य किया है। अब वे जनसेवा के नए रूप में राजनीति के माध्यम से क्षेत्र के विकास का संकल्प लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं।
नामांकन के दौरान जन सुराज पार्टी के कई कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। क्षेत्र में उनके नामांकन को लेकर समर्थकों में उत्साह का माहौल देखा गया।