बहराइच में जुमे की नमाज़ से लौटते युवक की हत्या
नानपारा बहराइच (यूपी), 17 अक्टूबर 2025 — जुमे की नमाज़ पढ़कर लौट रहे 55 वर्षीय सहबूल अली की दो नकाबपोश हमलावरों ने कुल्हाड़ी और चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी।
घटना मेहरबान नगर क्षेत्र की है। हमलावर बाइक पर सवार थे और हमला हाईवे तिराहे पर किया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश जारी है।