
*मांडर व चान्हों प्रखंड में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किए कई विकास कार्यों का शिलान्यास*
*मांडर/चान्हों :* झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को मांडर और चान्हों प्रखंड में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।
मांडर प्रखंड के सोसई गांव में लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पाइप शिफ्टिंग एवं निर्माण कार्य का शिलान्यास मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की द्वारा किया गया।
इस जलापूर्ति योजना से मांडर विधानसभा क्षेत्र की 5 पंचायतों — मांडर, कंजिया, तिगोई अम्बा टोली, बैंझला और कैंबो — तथा 8 गांवों — मांडर, कंजिया, सोसई, हेसमी, सरगांव, कटचाचो, मुरझुली और बैंझला — को शुद्ध पेयजल की सुविधा सुनिश्चित होगी।
वहीं, चान्हों प्रखंड के सोनचिपी में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने टाना भगत गेस्ट हाउस एवं बाउंड्री निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों नेताओं को माल्यार्पण कर के स्वागत किया।
मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं को सशक्त बनाना और विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील भी की।