
बहराइच: राहत जनता इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया सर सैयद डे
नानपारा, बहराइच। नगर के हृदयस्थल स्थित प्राचीन राहत जनता इंटर कॉलेज में शुक्रवार को सर सैयद अहमद खान की जयंती के अवसर पर सर सैयद डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हर साल की तरह इस बार भी कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा आठ की छात्रा सना सईद द्वारा कुरान पाक की तिलावत से हुई। इसके बाद कक्षा आठ के छात्र शाहिद ने नात पाक का पाठ किया। छात्राओं ने नज्म, भाषण और नात के माध्यम से सर सैयद के जीवन और योगदान को याद किया। रुकैया जाविया और दरखशा इदरीसी ने नज्म पाठ किया, जबकि सूबी राई और आमना ने भाषण व नात प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हाजी मुजतबा अली उर्फ हाजी गुन्ने ने की। मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गाजी इमाम आला उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधक अरशद खान, प्रधानाचार्य अरुण प्रकाश चौधरी, हिमाचल प्रदेश से पधारे रौनक अली तथा पूर्व चेयरपर्सन नगर पालिका परिषद नानपारा नसीबुन निशा उर्फ मलूकन समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभा का संचालन नगर के प्रसिद्ध शायर ठाकुर अब्दुल शहीद खां ने किया।
सर सैयद डे के माध्यम से छात्रों को शिक्षा और सामाजिक सुधार के प्रति प्रेरित करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम का समापन सर सैयद के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेकर हुआ।