logo

छबडा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही प्रदुषण फैलाने एवं परिवहन नियमो का उल्लघन करने वाले 28 फ्लाई ऐश से भरे डम्परों को किया जप्त



श्रीमान जिला कलक्टर महोदय जिला बारां एवं जिला पुलिस अधीक्षक जिला बारां श्री अभिषेक अंदासु के निर्देशन, श्री रामसिह गुर्जर उपखण्ड मजिस्ट्रेट छबडा, श्री विकास कुमार उप पुलिस अधीक्षक छबडा के सुपरविजन में श्री राजेश खटाना पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना छबड़ा ने बताया की बारां जिले मे विधानसभा उपचुनाव 2025 की आदर्श आचार संहिता एवं विशेष अभियान ऑवरलोड वाहनों व परिवहन के मापदण्डों का उल्लघन करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कस्बा छबडा में फ्लाई ऐश के खुले डम्परों में फ्लाई ऐश को भरकर ले जाने से कस्बा छबडा मे फ्लाई ऐश के बिखरने से आमजन के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडने व फ्लाई ऐश का परिवहन खुले डम्परों में होने के कारण कस्बा छबडा मे स्वास्थ्य व पर्यावरण सम्बंधी समस्याओं के कारण कस्बे से गुजरने वाले फ्लाई ऐश से भरे डम्परो को प्रदुषण फैलाने एवं परिवहन नियमो का उल्लघन करने के खिलाफ आज दिनांक 17.10.2025 को प्रभावी कार्यवाही करते हुए 02 दर्जन से अधिक (28डम्परो) को जप्त किया गया। साथ ही धर्मल पावर प्लाट मोतीपुरा के प्रबन्धक व फ्लाई ऐश का परिवहन करने वाले ट्रक चालको को हिदायत दी गई की भविष्य मे फ्लाई ऐश का परिवहन निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप ही करे, तथा भविष्य में भी लगातार ऑवरलॉड व फ्लाई ऐश के वाहनों के विरूध परिवहन के मापदण्डों का उल्लघन करने वाले वाहनो के विरूध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जावेगी।

0
0 views