logo

स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ विद्यालय में कराई गई दीपक प्रतियोगिता एवं दीपक पेंटिंग और रंगोली की प्रदर्शनी

17/10/2025
राजीव कुमार

आज स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ में बच्चों के द्वारा बनाए गए दिए पेंटिंग एवं रंगोली आदि कई सामग्रियों की प्रदर्शनी की गई जिस दौरान विद्यालय में उपस्थित बच्चे अध्यापक एवं छात्रों के माता-पिता भारी मात्रा में उपलब्ध थे इन्होंने इस प्रदर्शनी का बढ़-कर कर लो उठाया और तरह-तरह के दिए पेंटिंग और रंगोली देखने को मिली यह प्रतियोगिता विद्यालय के द्वारा आयोजित की गई और दिवाली के शुभ अवसर पर बच्चों के साथ पटाखे भी चलाए गए

0
0 views