“गांव के विकास का सपना लेकर प्रधानी चुनाव मैदान में उतरे अमित कुमार उर्फ गुड्डू”
रायबरेली।
ज़िले के सताव गांव के निवासी अमित कुमार उर्फ गुड्डू इस बार प्रधानी चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
अमित कुमार का कहना है कि वे गांव के विकास और जनता की सेवा को ही अपनी प्राथमिकता मानते हैं।
गांव में अपने मिलनसार स्वभाव और गरीबों की मदद के लिए जाने जाने वाले गुड्डू लंबे समय से समाजसेवा में जुड़े हुए हैं।
वे ज़रूरतमंदों की सहायता और गांव की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार सक्रिय रहे हैं।
अमित कुमार ने कहा —
“आप रखो हम पर विश्वास, हर घर में होगा विकास।”
उन्होंने बताया कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे गांव में शिक्षा, स्वच्छता, सड़क, और युवाओं के रोज़गार पर विशेष ध्यान देंगे।
इसी अवसर पर अमित कुमार ने सताव गांव व आसपास के सभी ग्रामीणों को
धनतेरस, दीपावली, भाई दूज और कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि त्यौहार खुशियों और एकता का प्रतीक हैं,
और हर घर में रोशनी व विकास लाना ही उनका उद्देश्य है।