रास्ते मे पानी बहाने को लेकरदो पक्षों मे चली लाठी और डंडा
पानी बहाने के विवाद में चली लाठियाँ, एक की मौत — गाँव में तनाव, पुलिस बल तैनातनिचलौल (महराजगंज)।निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम विसोखोर में शुक्रवार को पानी बहाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में बदल गया। झगड़े के दौरान लाठी-डंडे चलने से एक पक्ष के नरसिंह चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से सिसवा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही कोठीभार थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कोठीभार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी पक्ष के पिता और उसके दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।गाँव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।