logo

अलवर/टहला थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई


बोलेरा से 336 पव्वा देशी शराब की जब्त

संवाददाता रितीक शर्मा

अलवर/टहला: पुलिस थाने के एएसआई ने मय पुलिस जाप्ते के रात्रि गस्त के दौरान एक बोलेरो गाड़ी के अंदर से शराब के 336 पव्वा बरामद किये।
टहला पुलिस थाने के एएसआई श्रीराम गुर्जर ने बताया कि रात्रिकालीन गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर टहला- दौसा सड़क मार्ग पर स्थित भोपाला तिराहा पर RJ02 US 3650 नम्बर की एक बोलेरो गाड़ी को मय जाप्ते के रुकवाया तो वाहन चालक गाड़ी ख़डी करके अँधेरे का लाभ उठाकर भग गया।
वाहन की जांच करने पर वाहन के अंदर 7 पेटी देशी शराब जिनमे कुल 336 पव्वा देशी शराब के बरामद हुए आबकारी एक्ट के तहत देशी शराब के पव्वा को जब्त करके बोलेरो को भी जब्त करके थाने लाया गया मामले की जांच कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

5
354 views