logo

पँज्लासा चौक, नारायणगढ़ (जिला अम्बाला) में डॉ. भीमराव आंबेडकर चैरिटेबल लैबोरेट्री का शुभारंभ.


पँज्लासा चौक, नारायणगढ़ (रायपुर विरान) में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के नाम पर एक नई चैरिटेबल लैबोरेट्री की स्थापना की गई है। इस "Dr. B.R. Ambedkar Charitable Laboratory" का उद्घाटन समाजसेवकों एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।

इस लैब का उद्देश्य गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को सस्ती और विश्वसनीय पैथोलॉजी सेवाएं प्रदान करना है। खून की जांच, यूरिन टेस्ट, शुगर टेस्ट, थायरॉइड, लिवर, किडनी आदि के आधुनिक टेस्ट यहां कम दरों पर किए जाएंगे।

👉 लैब की विशेषताएं:

न्यूनतम दरों पर उच्च गुणवत्ता की जांच सुविधाएं

प्रशिक्षित स्टाफ और आधुनिक उपकरण

रिपोर्ट्स समय पर और सटीक

गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए विशेष रियायतें

इस पहल का उद्देश्य बाबा साहेब के उस विचार को साकार करना है जिसमें वे शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता को हर व्यक्ति तक पहुँचाना चाहते थे।

सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि इस सेवाभावी प्रयास का लाभ उठाएं और ज़रूरतमंदों तक इसकी जानकारी पहुँचाएं.
.

28
758 views