logo

इको वारियर्स द्रस्ट ने मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित


शाहगंज (जौनपुर)।
राजकीय महिला महाविद्यालय शाहगंज में इको वारियर्स दृष्ट संस्था द्वारा मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

इस अवसर पर संस्था के प्रतिनिधियों ने छात्राओं को सम्मान पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार ने की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं में आत्मविश्वास व प्रतियोगी भावना को बढ़ावा देते हैं।

इको वारियर्स दृष्ट की टीम ने बताया कि संस्था निरंतर पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और सामाजिक विकास के क्षेत्र में कार्य कर रही है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे भी अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रोफेसर रमेश जी के द्वारा किया गया। तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डाक्टर संजय कुमार जी द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं, शिक्षकगण और संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

0
35 views