
“इफको नैनो डीएपी बीज उपचार जागरूकता अभियान के अंतर्गत किसान सभा का आयोजन”
“इफको नैनो डीएपी बीज उपचार जागरूकता अभियान के अंतर्गत किसान सभा का आयोजन”
इफको नैनो डीएपी बीज उपचार जागरूकता अभियान के अंतर्गत किसान सभा का आयोजन बहू उद्देशी सहकारी समिति, ग्राम – डिगठन में किया गया l
सभा में नैनो डीएपी से बीज उपचार पर किसानों से विस्तार से चर्चा की गई l विशेष तौर पर आलू कन्द उपचार पर जोर देते हुए नैनो डी.ए.पी. नैनो यूरिया के स्प्रे अवधी, मात्रा एवं उसके लाभों की विस्तृत जानकारी देते हुए इफको उप महाप्रबंधक श्री रजनीश पांडे द्वारा बताया गया कि नैनो डीएपी तरल का 5 एमएल प्रति किलोग्राम बीज में मिलाकर बीज उपचार करने से अंकुरण बेहतर होता है। साथ ही, दानेदार डीएपी खाद की मात्रा को 50 प्रतिशत तक कम करके नैनो डीएपी का उपयोग करने से फसलों में जड़ विकास, बढ़वार एवं उत्पादन में वृद्धि होती हैl उप क्षेत्र प्रबंधक विकास चौरसिया द्वारा बायो फर्टिलइजर, बायो डिकम्पोजर आदि के लाभ, उपयोग विधि एवं मृदा स्वास्थ्य संरक्षण पर बताया गया। इसके साथ ही, सागरिका दानेदार को वेसल डोज में एवं सागरिका लिक्विड को खड़ी फसल में स्प्रे करने के फायदे बताए। साथ ही इफको नैनो जिंक ,नैनो कापर, जैव उर्वरकों, मिट्टी परीक्षण, आगामी सीजन में कृषि सामयिक गतिविधियों के बारे में विस्तृत से जानकारी प्रदान की गई ।
कार्यक्रम में किसानों को संकट हरण बीमा योजना की भी जानकारी दी।
उपस्थित किसानों ने अपने सकारात्मक अनुभव साझा किए।श्री रविन्द्र त्रिवेदी समिति प्रबंधक द्वारा कार्यक्रम संचालन एवं आभार अभिवियक्त किया गयाl कार्यक्रम में लगभग 60 किसानों ने भाग लेकर आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी प्राप्त की।