◻️भाद्राजून में तीसरी आंख की नजर में अब महफूज रहेंगी 👧🏻बेटियां......
◻️भाद्राजून में 🌾लाड़ली सुरक्षा योजना के तहत भाद्राजून के मुख्य स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी
वायरलैस कैमरै लगाई जाहेंगे। महिलाओं की सुरक्षा होगी मजबूत, थाने से 24 घंटे होगी कैमरों की मॉनीटरिंग
◻️भाद्राजून पुलिस थाना
भाद्राजून व(भाद्राजून ढाणी) में लाडली सुरक्षा योजना के तहत 23 खंभों पर सीसीटीवी वायरलेस कैमरे लगेंगे।
👧बेखौफ होकर आ जा सकेंगी बेटियां
कॉलेज व विद्यालय जाने वाली 👧बेटियों के रास्ते में छेड़छाड़ व अभद्रता जैसी घटनाएं बढ़ रही है। इससे👧 बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस करती है। वहीं अभिभावक भी चिंतित व परेशान रहते हैं। इसी बात को लेकर राज्य सरकार ने बेटियों👧 की सुरक्षा के लिए लाड़ली सुरक्षा के तहत सीसीटिवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। ऐसे में तीसरी आँख की नजर में बेटियां 👧अब ज्यादा महफूज रहेगी।
🥇AIMA MEDIA