logo

गुरबक्शगंज पुलिस ने की पैदल गश्त, त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा


रायबरेली। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना गुरबक्शगंज प्रभारी संजय कुमार सिंह ने अपने पुलिस बल के साथ क्षेत्र के मुख्य बाजारों, मार्गों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

गश्त के दौरान थाना प्रभारी ने स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की सलाह दी।

पुलिस की इस सक्रिय पहल से क्षेत्रवासियों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। लोगों ने त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा जताया।

0
194 views