logo

नगर परिषद की पहल: शहीद चौक की जगमग से होगा काली पूजा और छठ का स्वागत

चिरकुंडा। आगामी काली पूजा और छठ महापर्व को देखते हुए, चिरकुंडा नगर परिषद ने शहर के प्रमुख शहीद चौक पर खराब पड़ी लाइट्स को युद्ध स्तर पर ठीक कराने का काम शुरू कर दिया है। लंबे समय से बंद पड़ी ये प्रसिद्ध लाइटें त्योहारों से पहले जगमग रोशनी बिखेरेंगी।
पूर्व चेयरमैन डब्ल्यू बाउरी के नेतृत्व में आज नगर परिषद के सिटी मैनेजर,पवन शर्मा, सुपरवाइजर और अन्य जनप्रतिनिधियों की एक टीम ने शहीद चौक का निरीक्षण किया। टीम ने मौके पर ही मरम्मत कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए।
पूर्व चेयरमैन डब्ल्यू बाउरी ने बताया, "शहीद चौक की ये लाइटें काफी समय से खराब थीं, जिससे त्योहारों के दौरान लोगों को परेशानी होती थी। हमने इस समस्या को गंभीरता से लिया है और मरम्मत का काम शुरू करवा दिया है। युद्ध स्तर पर हो रहे काम को देखते हुए, उम्मीद है कि कल तक यह काम पूरा हो जाएगा।"
उन्होंने कहा कि नगर परिषद यह सुनिश्चित कर रही है कि काली पूजा और छठ पूजा के दौरान शहर के सभी प्रमुख स्थान रोशन रहें। इस पहल से न केवल शहीद चौक की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि श्रद्धालुओं और आम जनता को भी सुविधा होगी। इस दौरान सिटी मैनेजर, सुपरवाइजर,पवन शर्मा सहित अन्य पार्षद और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

48
2721 views