logo

मशहूर हस्तियों को फॉलो करने के बदले पैसे कमाने की कोशिश में 2.12 लाख रुपये गंवाए


गलतेश्वर के सुखिनी मुवाड़ी में रहने वाले एक व्यक्ति को 2 अक्टूबर को उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर कियारा चोपड़ा नाम से एक मैसेज आया। इसके बाद युवक ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर तीन मशहूर हस्तियों को फॉलो करे और उन्हें उनके स्क्रीनशॉट भेजे, और ऐसा करने पर उसे 180 रुपये का मुआवजा मिलेगा।
इसके बाद, उस व्यक्ति ने कहा कि वह एक अकाउंट बनाएगा और उसमें एक कोड प्राप्त करेगा। इस कोड के आधार पर वह शेयर बाजार की कंपनी ब्लैकरॉक में निवेश कर सकेगा और उसे 40 प्रतिशत रिटर्न मिलेगा। इसके बाद, उसने एक क्यूआर कोड भेजा और 600 रुपये ट्रांसफर कर दिए।

इसके बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग विकल्पों में निवेश कराकर मुनाफा दिखाते थे। जिसके बाद युवक निवेशित रकम वापस मांगते थे और घाटे में होने की बात कहते हुए टास्क के नाम पर दूसरी रकम देने को कहते थे और 2.12 लाख रुपये देकर ठगी कर लेते थे।

14
1796 views