logo

विनायक एजुकेशन कैम्पस, नायला में दीपोत्सव कार्यक्रम उत्साहपूर्वक सम्पन्न

नायला। विनायक एजुकेशन कैम्पस में आज दीपोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों ने दीपोत्सव में बढ़-चढ़कर सहभागिता की। कार्यक्रम के अंतर्गत दीया निर्माण एवं साज-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विद्यार्थियों ने मिट्टी के दीपकों को आकर्षक रंगों एवं सजावटी वस्तुओं से सुसज्जित किया। दीयों की जगमगाहट और प्रकाश से सम्पूर्ण परिसर आलोकित हो उठा। प्रतिभागियों ने अपनी कला, सृजनशीलता और कुशलता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पप्पूलाल मीणा, द्वितीय स्थान महेन्द्र कुमार मीणा तथा तृतीय स्थान रिंकू कसोटिया ने प्राप्त किया। दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ. विमल कांवट ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने सभी प्रतिभागियों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कोई न कोई विशिष्ट प्रतिभा निहित होती है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभा को नई दिशा प्रदान करते हैं। डॉ. कांवट ने कहा कि दीपोत्सव हमें अज्ञान रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है। हमें इस पर्व के संदेश को आत्मसात कर समाज में प्रसारित करना चाहिए। निदेशिका डॉ. मंजू मीणा ने विद्यार्थियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ. मीरा बाई शर्मा द्वारा किया गया।

11
328 views