
आर्य वीर दल प्रांगण में जिला स्तरीय सब जुनियर जिम्नास्टिक प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया सम्पन्न।
आर्य वीर दल प्रांगण में जिला स्तरीय सब जुनियर जिम्नास्टिक प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया सम्पन्न।
पाली। गुरुवार 16 अक्टूबर जिला जिम्नास्टिक संघ पाली द्बारा आयोजित जिला स्तरीय सब जुनियर जिम्नास्टिक ट्रायल चयन का आयोजन संघ संरक्षक गोपी दास रामावत, उपाध्यक्ष रजनीश, वरिष्ठ आर्य वीर गणपत भदौरिया, आर्य वीर दल मीडिया प्रभारी घेवर चन्द आर्य के सानिध्य मे आर्य वीर दल प्रांगण में सम्पन्न हुई ।
संघ सचिव भंवर गौरी ने बताया कि 10 वर्ष छात्र वर्ग में प्रशांत सावरियां प्रथम तथा नक्ष जैन द्वितीय, 10 वर्ष छात्रा वर्ग मे अदिति शर्मा प्रथम तथा त्वचा द्वितीय, 12 वर्ष आयु वर्ग मे आयुष सावरियां प्रथम , सचिन चौपड़ा द्वितीय तथा नक्ष राजपुरोहित तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार 14 वर्ष छात्र वर्ग मे मनन प्रथम, वेदांत सिंह द्वितीय तथा महेश तृतीय स्थान पर तथा 14 वर्ष छात्रा वर्ग मे झलक चौधरी प्रथम, निहारिका द्वितीय एवं दृष्टि तृतीय स्थान पर रही।
चयनित खिलाड़ीयों को भामाशाह मंशा राम सोलंकी (प्रोपर्टी डीलर ) द्बारा मैडल, सोहन मालवीय ( प्रोपर्टी डीलर) द्बारा प्रमाण पत्र एवं आर्य वीर गणपत प्रजापत द्वारा (दूध डेयरी) द्बारा नाश्ते का वितरण किया गया। इससे पूर्व अतिथियों एवं भामाशाहों का जिम्नास्टिक संघ द्वारा माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
जिम्नास्टिक कोच ओम प्रकाश प्रजापत, अशोक सावरियां व अरूण चौहान ने चयन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर मुकेश सिंह, आयुष, हर्ष, टोनी , सत्तू पहलवान के अलावा बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट घेवरचन्द आर्य पाली