logo

दबंग कर रहे न्यायालय के आदेश की अवहेलना जिम्मेदार बन रहे दबंगों के सहायक


नागौद: जनसुनवाई में कलेक्टर को दिए गए शिकायती ज्ञापन में प्रार्थी छेदी लाल ढीमर निवासी इटमा उबारी ने बताया कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्राप्त हुआ है जो बनकर तैयार है। एवं दरवाजे के समाने गांव के ही दबंग जगतदेव पटेल, रामदुलारे पटेल द्वारा अबाह का निर्माण कर दिया गया जिससे दरवाजा बंद हो गया एवं घर में शीत चढ़ गई साथ ही दरवाजे पर गिट्टी बालू आदि डालकर दरवाजे को बंद कर दिया गया है। उपरोक्त मामले में तहसीलदार महोदय वृत्त जसो एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी नागौद के समक्ष सुनवाई चली जिसमें प्रार्थी के पक्ष में फैसला हुआ एवं अतिक्रमण मुक्त करने निर्देशित किया गया। लेकिन दबंगों द्वारा आज तक कब्जा नहीं हटाया गया एवं लगातार न्यायालय के आदेश की अवहेलना की जा रही है। प्रार्थी ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि जांच करवाकर दबंगों पर कार्यवाही की जाए।

0
35 views