logo

कानपुर श्रीमती माया देवी पत्नी स्वर्गीय श्री ओमप्रकाश निवासी ग्राम सिंघौली मौजा मकनपुर तहसील बिल्हौर जिला कानपुर नगर दलित समाज परेशान कर रहे है

मैं माया देवी पत्नी स्वर्गीय श्री ओमप्रकाश निवासिनी ग्राम सिंघौली पोस्ट मकनपुर तहसील बिल्हौर जिला कानपुर नगर की मूल निवासी हूं और मैं दलित समाज से हूं दलित समाज से होने के नाते सिंघौली गांव का वर्तमान प्रधान पति मनीष कटियार के द्वारा हमको लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है धमकियां दी जा रही हैं गांव से बाहर कर देने की धमकियां दी जा रही हैं गांव में हमारा नया घर बना है हमारा नया घर 20 वर्ष पहले का है वर्तमान ग्राम प्रधान पति के द्वारा नायब तहसीलदार और लेखपाल के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है जबकि वह हमारा भूमि धर खेत है उसी पर हमारा घर बना हुआ है लेकिन उनके द्वारा बराबर दलित समाज का होने के नाते और विधवा महिला होने के नाते हमको प्रताड़ित किया जा रहा है

97
8896 views