logo

कन्नौज अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन और भीम आर्मी जय भीम संगठन ज्ञापन मुख्यालय कन्नौज महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को



आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को कलक्ट्रेट कन्नौज में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति /जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन ,भीम आर्मी जय भीम ,बहुजन बोधि समाज संघर्ष समिति ,आल इंडिया डॉ़ अंबेडकर स्टूडेंट एसोसिएशन ,एस सी एस टी बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन समेत कई संगठनो ने संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया ॥ *इस ज्ञापन कार्यक्रम में आपने अपने बहुमूल्य समय में से जो अमूल्य समय ज्ञापन देने में दिया ,हम संगठन ABAJKA क़ी ओर से दिल से आभार व्यक्त करते हैं !* आबाज्का "*जिलाध्यक्ष सर्वजीत आर्या* ने बताया कि 6 अक्टूबर को माननीय मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई पर कोर्ट रूम में वक़ील राकेश किशोर ने जूता फेंका जोकि उनकी जातिवादी मानसिकता के तहत किया गया हमला था ॥यह हमला व्यक्ति विशेष पर नहीं बल्कि संविधान एवं न्यायपालिका पर हमला अतः संगठन ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन कन्नौज को सौंपा और माँग क़ी सख्त कार्यवाही हमलावर वक़ील राकेश किशोर पर क़ी जाए ताकि पुनः इस तरह क़ी घटनाओं क़ी पुनरावृति ना हो ॥ हरियाणा में जातीय उत्पीड़न के कारण आई पी एस वाई पूरन कुमार ने आत्महत्या कर ली ॥ संगठनो ने निष्पक्ष जाँच कर उन्हें न्याय देने क़ी अपील ज्ञापन के माध्यम से क़ी है ॥
*भीम आर्मी जय भीम के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह आजाद* ने कहा कि ज्ञापन शांतिपूर्ण संयमित और संवैधानिक तरीके से दिया गया जिसमें 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया ॥ भविष्य में जैसा भी राष्ट्रीय नेतृत्व निर्देशित करेगा जरूरी कदम उठाया जाएगा ॥
इस अवसर पर BBS3 जिलाध्यक्ष रोहित कुमार गौतम , AIDASA के जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह बौद्ध ,एस सी एस टी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामनारायण बौद्ध ,अवध नारायण दोहरे ,बृजेन्द्र कमल ,संदीप कुमार,कल्यान सिंह ,धर्मेन्द्र ,दिनेश चन्द्र ,अजय ,सुनील भारती ,चंद्रशेखर ,रामनरेश गौतम ,सुदीप कुमार ,कैलाश बाबू गौतम , विमलेश कुमार ,शिवकांत रवि ,अनुराग गौतम ,जसकरण सिंह ,विकास बाबू ,आकाश गौतम ,अविनाश दोहरे ,जसबीर सिंह ,अंकित कुशवाहा ,सुभाष दोहरे ,सर्वेश गौतम ,सुनील कुमार दोहरे ,विमलेश कुमार ,रियाजुल हुसैन ,रामसेवक दोहरे ,आलोक गौतम ,ऋषि मोहन ,अभिषेक कुमार जाटव ,राजकुमार गौतम ,विवेक कुमार ,रामराज गौतम ,अर्जुन ,पुष्पेन्द्र सिंह ,बौद्ध राज गौतम ,राजवीर सिंह , संदीप कुमार , अनुज कुमार ,आजाद देव , रतन कुमार ,मुकेश कुमार कठेरिया ,अंकित सिंह ,मनोज कुमार ,अनुज कुमार , ऋषभ ,ललित सिंह आजाद , मंजीत सिंह बौद्ध , सुभाष चंद्र , रवींद्र चौधरी ,हरिप्रसाद ,कमलेश कुमार ,कौशल कुमार आदि उपस्थित रहें ॥

79
22501 views