logo

हाटा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 18 पैकौली तप्पा बछौली के गाटा न. 267 पर अप्रैल 2025 में हुआ खड़ंजा अक्टूबर 2025 में टूट गया,,....

हाटा नगर पालिका परिषद में वार्ड नंबर 18 हनुमान नगर पैकौली में गाटा न. 267 पर अप्रैल 2025 में एक खड़ंजे का नव निर्माण प्रतिनिधियों द्वारा किया गया जो 15 अक्टूबर 2025 को एक ट्रैक्टर ट्रॉली के आने से जमीन में धस गया । जिसको निकलने के लिए जेसीबी मशीन बुलाई गई जेसीबी भी धस गई वहां उपस्थित वार्ड के सम्मानित व्यक्ति उदयभान सिंह ने बताया कि ट्रॉली रोड धसने से पटल गई जिससे ट्रैक्टर चालक की जान बाल बाल बची जेसीबी भी पलटने की ही कगार पर थी। सरकार को गांव और वार्डो में हो रहे सरकारी कामों की गुदवक्ता को ध्यान में रखने की जरूरत है । क्योंकि आजकल अधिकारियों और प्रतिनिधियों द्वारा गुड़वकता में कमी करने के कारण बड़े बड़े हादसे होते रहते है। अतः सरकार से अनुरोध है इस खड़ंजे की गुड़वक्ता की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे।

97
3148 views