
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन
बहजोई/सम्भल 16 अक्टूबर 2025 को जनपद के अलग अलग विकासखंड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य एवं मेले का आयोजन किया गया।
विकासखंड गन्नौर की ग्राम पंचायत मानकपुर में और विकासखंड बहजोई के ग्राम पंचायत बेरी खेड़ा में पशुपालन विभाग द्वारा किए गए शिविर में पशुओं की चिकित्सा, शल्य क्रिया ,गर्भ परीक्षण, कृमिनाशक दवापान, कृत्रिम गर्भाधान , आदि कार्य संपन्न किए गए।
विकासखंड बहजोई की ग्राम पंचायत बेरी खेड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सेक्टर संयोजक भाजपा अशोक कुमार राणा द्वारा गौ पूजन करवा कर किया गया।
यह मेला प्रधान की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग से संभावित मुख्य योजना जैसे सहभागिता, बीमा, टैगिंग ,टीकाकरण ,केसीसी, सेक्स सार्टेड, ए आई का प्रचार प्रसार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्राची सिंह द्वारा किया गया मेले में 315 पशु का पंजीकरण किया गया जिनमें उनकी चिकित्सा आई बचपन जैसी अन्य बीमारियों का इलाज भी किया गया।
वही विकासखंड गन्नौर में पशुपालक गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं पशुओं को बेहतर ढंग से पालने, रोग मुक्त रखना, अधिक दुग्ध उत्पादन संबंधी जानकारी दी गई पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनय शर्मा द्वारा बीमार पशुओं की जांच एवं उपचार का कार्य किया गया